Drishyamindia

बेटे ने पत्नी संग मिलकर की मां की हत्या:हाथरस में दत्तक बेटे और बहू ने प्लॉट के लिए मारा, शव को न्यूड कर जलाए कपड़े

हाथरस में एक दत्तक पुत्र और उसकी पत्नी ने प्लॉट के लिए 80 वर्षीय वृद्धा की हत्या कर दी। 6 फरवरी को गांव कानऊ में राखी बेगम का शव नग्न अवस्था में मिला था। अब खुलासा हुआ है कि मृतका के दत्तक पुत्र फिरोज और उसकी पत्नी मीरा बेगम ने वृद्धा की हत्या की है। राखी बेगम ने अपने भतीजे फिरोज को बचपन में गोद लिया था और अपनी अधिकांश संपत्ति उसके नाम कर दी थी। हालांकि, एक पुस्तैनी प्लॉट को लेकर विवाद चल रहा था, जिसे राखी बेगम फिरोज को देने से मना कर रही थीं। 5 साल पहले राखी के पति सफी मोहम्मद की मौत हो गई थी। पति की मृत्यु के बाद राखी को उसकी पुत्रवधू मीरा बेगम लगातार परेशान करती थी। यहां तक कि उन्होंने राखी की सोने की अंगूठी भी छीन ली। मायके जाने की बात कहने लगी थी वृद्धा परेशान होकर राखी अपने मायके जाने की बात कर रही थीं। फिरोज और मीरा को डर था कि राखी मायके जाकर प्लॉट किसी और के नाम कर देंगी। इसी डर के चलते दोनों ने रात में राखी की पिटाई की और गला दबाकर उनकी हत्या कर दी। केस को मोड़ने के मकसद से उन्होंने राखी के कपड़े उतारकर जला दिए और शव को नग्न छोड़ दिया। अगली सुबह मीरा ने नाटक करते हुए शोर मचाया कि उनकी सासू मां नग्न अवस्था में पड़ी हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े