Drishyamindia

बैंक कैशियर के घर बंधक बनाकर लाखों की लूट:पीपल गांव के शाहापुर पानी के बहाने हुए दाखिल हुए थे लुटेरे

प्रयागराज। शहर के पीपल गांव इलाके में रहने वाले एक कैशियर के घर में शनिवार दोपहर बदमाशों ने घर में घुसकर लाखों रुपये की लूट की घटना को अंजाम दे दिया। उस समय कैशियर की पत्नी घर में अकेले थी। बदमाश घर में पानी पीने के बहाने घुसे थे। उस समय उन्होंने घटना को अंजाम दिया। उधर दिन दहाड़े हुई वारदात की सूचना के बाद हड़कपमच गया। आनन-फानन थाना प्रभारी अपनी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन के बाद मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस देर रात तक लुटेरों की तलाश में जुटी है। झांसा देकर घर के अंदर हुए दाखिल
शहर के अतरसुइया थाना क्षेत्र के अंतर्गत मीरापुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में विशाल कुमार हेड कैशियर के पद पर तैनात हैं। उनका परिवार पीपल गांव के शाहापुर में रहते हैं। परिवार के सदस्यों ने बताया कि शनिवार को बैंक में छुट्टी का दिन था। विशाल के रिलेशन में किसी का निधन हो गया था ऐसे में वह अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए गए थे। घर पर उनकी पत्नी प्रिया व दो बच्चे ही थे। दोपहर करीब एक बजे रेड कलर की बाइक से दो लोग उनके घर पहुंचे। दरवाजा नॉक किए तो हेड कैशियर की पत्नी प्रिया बाहर आईं। दोनों ने उनसे कहा कि वह पोंगहट पुल से आए हैं। विशाल कुमार से मिलना है। प्रिया ने जवाब दिया कि वह घर पर नहीं हैं। यह सुनते ही लुटेरे समझ गए कि रास्ता साफ है। इसके बाद लुटेरों ने झांसा देते हुए पीने के लिए पानी मांगा। इस पर विशाल की पत्नी दरवाजा खुला छोड़कर दोनों के लिए पानी लेने अंदर चली गईं। इसी बीच सशस्त्र बदमाश घर के अंदर दाखिल हो गए। वह कुछ समझ पातीं और शोर मचाती, इसके पहले लुटेरे जान से मारने की धमकी देते हुए कनपटी पर पिस्टल सटा दिया। बात जान पर आई तो वह समझदारी दिखाते हुए खामोश रहने में ही विशाल की पत्नी ने भलाई समझीं। बंदूक के बल पर दोनों लुटेरे घर में रखी आलमारी की चाबी लेकर करीब सात हजार रुपये कैस, सोने का गले का हार सहित अन्य लाखों की ज्वैलरी लूट कर फरार हो गए। लूट की वारदात से बचने के लिए उन्होंने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीबीआर भी उठा ले गए।
वर्जन
क्राइम के तरीकों से पता चल रहा है कि घटना को अंजाम देने वाले बैंक कर्मी के परिचित ही रहे होंगे। सीसीटीवी कैमरे की डीबीआर भी शातिर उठा ले गए हैं। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। शातिरों की तलाश की जा रही है।
अरुण कुमार सिंह, थाना प्रभारी एयरपोर्ट

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े