Drishyamindia

बोर्ड परीक्षा की तैयारी पूरी, 18 टीम अलर्ट:कौशांबी में जनपदीय पर्यवेक्षक ने केंद्रों का किया निरीक्षण

कौशांबी में सोमवार से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा शुरू हो रही है। रविवार को जनपदीय पर्यवेक्षक और उप शिक्षा निदेशक सेवा-1 राजेंद्र प्रताप ने परीक्षा की तैयारियों का निरीक्षण किया। उप शिक्षा निदेशक ने डीआईओएस कार्यालय में स्थित कंट्रोल रूम का जायजा लिया। उन्होंने कई परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था की समीक्षा की। साथ ही उत्तर पुस्तिकाओं और प्रश्न पत्रों के रखरखाव की जानकारी भी ली। करारी के उखैयाखास स्थित रियाज इंटर कॉलेज की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया गया। राजेंद्र प्रताप ने तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए सभी को सक्रिय रहना होगा। परीक्षा के दौरान 18 टीमें रात्रिकालीन भ्रमण करेंगी। निरीक्षण के दौरान डीआईओएस डॉ. एसएन यादव, प्रधानाचार्य राजू यादव, नीरज केसरी सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े