Drishyamindia

बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार छात्र की मौत:प्रवेश पत्र लेकर लौट रहा था, 15 फीट गहरी खाई में गिरी गाड़ी

हरदोई के मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में सड़क हादसे में 16 वर्षीय छात्र की मौत हो गई। बाबटमऊ गांव के खालेपुरवा निवासी घनश्याम का पुत्र सचिन एक इंटर कॉलेज में कक्षा 10 का छात्र था। रविवार की दोपहर को सचिन स्कूल से प्रवेश पत्र लेकर बाइक से घर लौट रहा था। जरेरा गांव के पास बिलग्राम की तरफ जा रही तेज रफ्तार बोलेरो ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में सचिन की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो 15 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में बोलेरो में सवार सभी लोग घायल हो गए। राहगीरों ने तुरंत एंबुलेंस को सूचना दी। सभी घायलों को जिला अस्पताल कन्नौज में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाल अनिल कुमार सिंह के अनुसार मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। सचिन पांच भाई-बहनों में सबसे छोटा था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े