Drishyamindia

भगवान शिव पर अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपी गिरफ्तार:धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली पोस्ट पर पुलिस ने की कार्रवाई

Advertisement

सोनभद्र में इंस्टाग्राम पर भगवान शिव के प्रति अभद्र टिप्पणी करते हुए पोस्ट वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। शनिवार को सोशल मीडिया (X) पर मिली शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की और आरोपी की पहचान की। ओबरा थाना क्षेत्र के इमरान पुत्र मेहदी हसन उर्फ बबलू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली पोस्ट डाली थी, जो तेजी से वायरल हो गई। ओबरा पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया प्रकरण का तत्काल संज्ञान लेते हुए ओबरा पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी इमरान को गिरफ्तार करने के लिए मुखबिर से मिली सूचना पर रविवार को दबिश दी। आरोपी को गिरफ्तार करने की कार्रवाई निरीक्षक अपराध रामकुमार सिंह और उनकी टीम ने की। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की ओबरा पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। पुलिस ने आरोपी इमरान को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच-पड़ताल जारी है। पुलिस का कहना है कि धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली टिप्पणियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े