औराई थाना पुलिस ने मंगलवार को नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और दुष्कर्म करने के आरोप में धर्मेंद्र दुबे नामक युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया है। वहीं, नाबालिग लड़की को पुलिस पहले ही सकुशल बरामद कर चुकी थी। नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था आरोपी घटना के अनुसार, 17 वर्षीय नाबालिग को आरोपी धर्मेंद्र दुबे ने बहला-फुसलाकर भगा लिया था। इस संबंध में लड़की के परिजनों ने पुलिस में तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल मामले की जांच शुरू कर दी। घटना के बाद पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत एफआईआर दर्ज की और नाबालिग को सकुशल बरामद करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस की त्वरित कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्यायन ने वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी और महिला संबंधित अपराधों में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए थे। पुलिस ने नाबालिग को पहले ही बरामद कर लिया था और मेडिकल परीक्षण व बयान के आधार पर दुष्कर्म की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने अभियोग में धारा-87/64 BNS और 3/4 पाक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की। हवाई पट्टी के पास से गिरफ्तारी आरोपी धर्मेंद्र दुबे को पुलिस ने घोसिया हवाई पट्टी के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया। पुलिस अब मामले की गहरी जांच कर रही है और आरोपी को कड़ी सजा दिलाने के लिए आवश्यक कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित कर रही है।