Drishyamindia

भांजी की शादी से लौट रहे युवक की मौत:ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई बाइक, 5 बच्चों के पिता की इलाज के दौरान मौत

शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में लखीमपुर के एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान थाना उचौलिया क्षेत्र के मठ बालदेवता निवासी मनोज (35) के रूप में हुई है। मनोज 20 फरवरी को महमदपुर में अपनी भांजी की शादी में गए थे। शनिवार को उनका परिवार दिन में ही घर लौट गया था। मनोज देर रात बाइक से अकेले घर लौट रहे थे। रतनपुर बरखेड़ा के पास एक ट्रैक्टर-ट्राली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि मनोज गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस कर रही मामले की जांच आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया और परिवार को सूचित किया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने मनोज को मृत घोषित कर दिया। मनोज मजदूरी करके अपनी पत्नी ममता और पांच बच्चों का पालन-पोषण करते थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मनोज की अचानक मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े