झांसी में एक व्यक्ति ने सुसाइड कर लिया। उसकी पत्नी अपने भाई की शादी में मायके गई थी। उसने पहले शराब पी और फिर जहर खाकर घर पहुंच गया। तबीयत बिगड़ने पर परिजन अस्पताल ले गए। यहां पर इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पूरा मामला मऊरानीपुर कस्बे का है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। साले की शादी में भी नहीं गया मृतक का नाम दुर्गा प्रसाद रायकवार (60) पुत्र छोटेलाल था। वह मऊरानीपुर कस्बे के पुरानी मऊ का रहने वाला था। मृतक के छोटे भाई मोहन रायकवार ने बताया कि बड़े भाई दुर्गा प्रसाद मजदूरी करते थे। उनकी पत्नी यानी मेरी भाभी अपने भाई की शादी में शामिल होने के लिए 8 दिसंबर को अपने मायके छतरपुर गई थी। बड़े भाई शादी में नहीं गए। 14 दिसंबर को भाई ने शराब पी और फिर जहर का सेवन कर लिया। इसके बाद वे घर पर आए। यहां उनकी तबीयत बिगड़ गई तो मऊरानीपुर सीएचसी ले गए। जहां से झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान आज भाई की मौत हो गई। दुर्गा प्रसाद की मौत के बाद घर में मातम का माहौल है। उसके 4 बेटे और 3 बेटी हैं।