बागपत के शहर कोतवाली क्षेत्र में बहन के प्रेम प्रसंग से नाराज एक भाई ने गुस्से में अपनी नाबालिग बहन की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चुन्नी बरामद की गई है। यह मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के निवाड़ा गांव का है। दो दिन पहले, एक नाबालिग लड़की अपने मकान के एक कमरे में बेहोशी की हालत में पाई गई थी। परिजनों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में लड़की की मौत गला दबाकर हत्या होने की पुष्टि हुई। इसके साथ ही, उसके शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए। पिता ने बेटे के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत मृतका के पिता हुस्नपाल ने अपने बेटे निखिल के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए निखिल को गिरफ्तार किया। पूछताछ में निखिल ने बताया कि उसकी बहन का एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग था। जिसे वह पसंद नहीं करता था। उसने बहन को समझाने की कोशिश की। लेकिन जब वह नहीं मानी, तो उसने गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी। शहर कोतवाली प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी ने बताया कि आरोपी निखिल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। हत्या में प्रयुक्त चुन्नी भी बरामद कर ली गई है।