Drishyamindia

भाकियू 28 फरवरी को सीएम को सौंपेगी ज्ञापन:एसडीएम पर लगाया किसानों से अभद्रता का आरोप, मुख्यालय घेराव करने की दी चेतावनी

महावन में भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) ने एसडीएम आदेश कुमार पर किसानों से दुर्व्यवहार का गंभीर आरोप लगाया है। किसान नेताओं का कहना है कि एसडीएम किसानों का अपमान करते हैं और उनसे अभद्र व्यवहार करते हैं। हाल ही में महावन थाने पर बुलाई गई मीटिंग में एसडीएम ने संगठन के एक पदाधिकारी को सार्वजनिक रूप से अपमानित कर भगा दिया। इस घटना के बाद रविवार को भाकियू नेताओं ने बैठक की। इसमें प्रदेश प्रवक्ता मंडल अध्यक्ष रामवीर सिंह तोमर, प्रदेश मुख्य महासचिव सुधीर तेवतिया और जिला अध्यक्ष संजय पराशर मौजूद थे। राष्ट्रीय महासचिव मनोज नागर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रतन सिंह पहलवान और प्रदेश अध्यक्ष सूबे सिंह डागर ने एसडीएम के व्यवहार की निंदा की है। उनका कहना है कि एसडीएम एक लोकसेवक हैं और उनका यह व्यवहार स्वीकार नहीं किया जाएगा। भाकियू 28 फरवरी को सभी जिला मुख्यालय और तहसीलों पर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेगी। मांग की जाएगी कि एसडीएम का ट्रांसफर ऐसी जगह किया जाए जहां न गरीब हों और न किसान। संगठन का कहना है कि एसडीएम की मानसिकता किसान विरोधी है। भाकियू ने चेतावनी दी है कि अगर 15 दिन में एसडीएम के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती, तो वे जिला मुख्यालय का घेराव करेंगे। इस घेराव में राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी समेत राष्ट्रीय, प्रदेश और मंडल स्तर के पदाधिकारी शामिल होंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े