आगरा में महानगर कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की। आरोप है कि महानगर कांग्रेस कमेटी के सचिव मुकेश शर्मा के साथ वार्ड नंबर 49 के भाजपा पार्षद अजय गोस्वामी ने मारपीट कर दी थी। कांग्रेसियों ने भाजपा पार्षद और नगर निगम के अधिकारी महेंद्र सिंह के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस कमिश्नर ने मामले की जांच एसीपी को सौंप दी है।
पीड़ित कांग्रेस नेता मुकेश शर्मा ने बताया की थाना शाहगंज के अंतर्गत राधे वाली गली के निवासी हैं। उन्होंने क्षेत्र की समस्या को लेकर नगर निगम मे शिकायत दर्ज कराई थी। जिसको लेकर नगर निगम की टीम 19 नवंबर को संबंधित स्थल पर सर्वे के लिए पहुंच गई। कांग्रेस पदाधिकारी मुकेश शर्मा द्वारा टीम को समस्या से अवगत कराते हुए क्षेत्र का दौरा करवाया गया। इस दौरान क्षेत्रीय भाजपा पार्षद अजय गोस्वामी भी निरीक्षण स्थल पर पहुंचे और नगर निगम की टीम की मौजूदगी में मुकेश शर्मा को गालियां दीं। मारपीट की गई। जान से मारने की धमकी दी। कांग्रेस करेगा उग्र आंदोलन
महानगर अध्यक्ष अमित सिंह ने कहा की भाजपा शासन में उनके नेता बेलगाम होते जा रहे हैं। क्षेत्र मे गुंडई दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा की यदि पुलिस ने भाजपा पार्षद और नगर निगम के अधिकारी महेंद्र सिंह के खिलाफ जल्द ही सख्त से सख्त कार्रवाई नहीं की तो कांग्रेस को उग्र प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ेगा। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से लक्ष्मीनारायण सिंह, अज़हर वारसी, याकूब शेख, ताहिर हुसैन, अश्वनी बिट्टू, गीता सिंह, सुगम शिवहरे,अनुज शिवहरे,बशीर उल हक,रिहान सैफी,प्रदीप चौहान, नीलम शर्मा, बंटी खान, आरवी धाकरे, लब्बू पंडित,अंकुर गर्ग, अनिल कुमार सिंह, विवेक सिंह,नरेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।