Drishyamindia

भाजपा विधायक ने यूपी पुलिस को कहा जल्लादी फोर्स:बुलंदशहर में प्रदीप चौधरी ने कहा- SSP साहब की जल्लादी फोर्स, सीधा यमलोक ले जाएगी

Advertisement

बुलंदशहर भाजपा सदर विधायक प्रदीप चौधरी ने मंच से पुलिस को जल्लादी फोर्स बता दिया है। भाजपा सदर विधायक ने कहा- बहन बेटी या व्यापारी राम राज्य में सब सुरक्षित हैं। गुंडे मवाली में हिम्मत नहीं व्यापारी या बहू ,बेटी की तरफ आंख उठाकर देख ले। प्यारे अगर भूल से भी ऐसा कर दिया तो अगले चौक पर एसएसपी साहब की जल्लादी फोर्स खड़ी होगी, जो सीधा यमलोक ले जाएगी। भाजपा विधायक गुरुवार को खुर्जा विकास प्राधिकरण के द्वारा आयोजित खुर्जा औद्योगिक पार्क की कार्यशाला कार्यक्रम में पहुंचे। कार्यक्रम में जनपद के बड़े उद्योगपतियों सहित मेरठ मंडल की कमिश्नर, डीएम, एसएसपी, सीडीओ, बुलंदशहर प्राधिकरण की उपाध्यक्ष सहित भाजपा के कई विधायक भी मौजूद थे। भाजपा विधायक ने कहा- सीएम योगी के नेतृत्व में पूरे देश में अपना प्रदेश व्यापार करने के लिए सबसे सुरक्षित है। सीएम योगी के राज में हर आदमी सुरक्षित है। इससे पहले 29 नवंबर को भी दिया था विवादित बयान
इससे पहले 29 नवंबर को भाजपा विधायक प्रदीप चौधरी शुक्रवार को यमुनापुरम स्थित अपने घर पर लोगों की शिकायतें सुन रहे थे। इस दौरान वहां फरियादियों की भीड़ लगी थी। इसी में से एक फरियादी थे अकबरपुर में रहने वाले फजलू। वह अपने क्षेत्र के राशन डीलर की शिकायत लेकर आए थे। जैसे ही उनकी बारी आई, वह विधायक से बोले कि सर, राशन डीलर घटतौली करता है। 5 की जगह 3 यूनिट ही राशन देता है। विरोध करने पर झगड़ा करता है। विधायक ने शिकायत को रजिस्टर पर लिखते हुए फरियादी से उसका नाम पूछा। जैसे ही फरियादी ने अपना नाम फजलू बताया, विधायक बोले कि काम नहीं कर पाऊंगा। खूब काजू-पिस्ता और बादाम खिलाया। लेकिन, वोट भाजपा को नहीं दिया। सिफारिश नहीं करूंगा। हालांकि सभी जानते हैं कि मैं अच्छी सोच का आदमी हूं। वहीं, एक बुजुर्ग विधायक प्रदीप चौधरी के पास पेंशन की किश्त रुकने और दोबारा से किश्त जारी कराने की मांग को लेकर पहुंचे। विधायक ने पहले बुजुर्ग से पूछा कि उन्होंने वोट अलीम को दिया था या मुझे। इस पर बुजुर्ग ने कहा कि उन्हें ही वोट दिया था। लेकिन, विधायक ने कहा कि वोट नहीं दिया था। हालांकि बाद में विधायक ने कहा कि जिस योजना के तहत उन्हें पेंशन मिल रही थी, वह बंद हो चुकी है। ऐसे में नई योजना के लिए आवेदन करना होगा। लोग बोले- विधायक का रुख गलत
इस बारे में स्थानीय निवासियों का कहना है कि विधायक का यह रुख जनता के लिए असंवेदनशील है। एक जनप्रतिनिधि को सभी की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करना चाहिए। निजी और राजनीतिक फायदे को ध्यान में रखकर अपनी जिम्मेदारियों से मुंह नहीं मोड़ना चाहिए। जानिए कौन हैं प्रदीप चौधरी
प्रदीप चौधरी पहली बार 2022 में भाजपा के टिकट पर सदर विधानसभा से विधायक बने हैं। इससे पहले वह बुलंदशहर जिला पंचायत के अध्यक्ष रहे हैं। प्रदीप चौधरी काली नदी पर अतिक्रमण को लेकर भी काफी चर्चा में रहे हैं। इसके अलावा उनका पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरेंद्र यादव के साथ भी काफी विवाद रहा है। ————————- यह खबर भी पढ़ें… चित्रकूट में योगी के काफिले में गाय घुसी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने दी सफाई, जांच के लिए लखनऊ से पहुंची टीम चित्रकूट में सीएम योगी के काफिले में पशु क्यों घुस गए थे, इसकी जांच पशु चिकित्सा अधिकारियों की प्रदेश स्तरीय टीम कर रही है। इस बीच जिले के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी (CVO) और नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी (EO) ने अपनी एक जांच रिपोर्ट पशुपालन विभाग के अपर निदेशक को सौंप दी है। पढ़ें पूरी खबर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े