संत कबीर नगर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। कोतवाली खलीलाबाद के गुलामराय मंझरिया गांव में एक भाभी और देवर की एक ही दिन मौत हो गई। नीलम का इलाज गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। इस खबर पर उनके देवर अमरजीत (25) लुधियाना से घर आए थे। इसी दौरान उपचार के दौरान नीलम की मौत हो गई। जब घर पर नीलम के अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही थीं, तभी एक और दुखद घटना हो गई। अमरजीत अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। परिजन तुरंत उन्हें जिला अस्पताल ले गए। लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने अमरजीत के शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई पूरी करके शव परिजनों को सौंप दिया। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।
Post Views: 2