Drishyamindia

भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर संभल में जोश हाई:बच्चों-युवाओं सभी में मैच का जुनून, चैंपियन ट्रॉफी का रिकॉर्ड सात मैचों में से 5 मैच जीता भारत

चैंपियन ट्रॉफी 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर संभल में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। शहर के बच्चों से लेकर युवाओं तक सभी इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। क्रिकेट प्रेमियों का मानना है कि इस बार भी भारतीय टीम पाकिस्तान को हराएगी। भारत का चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार रिकॉर्ड रहा है। दोनों टीमों के बीच खेले गए सात मैचों में से भारत ने पांच में जीत हासिल की है। इस बार टीम इंडिया 2017 की हार का बदला लेने के लिए पूरी तरह तैयार है। फैंस का कहना है कि भारतीय टीम का मनोबल इस समय बहुत ऊंचा है और टीम के पास रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं। संभल के क्रिकेट प्रेमी मैच के दौरान बड़ी स्क्रीन पर सामूहिक रूप से मैच देखने की तैयारी कर रहे हैं। संजय अरोड़ा ने कहा कि इंडिया-पाकिस्तान का मैच जब भी होता है अच्छा ही होता है। बहुत बढ़िया करके जीतेंगे, अगर इंडिया पहले खेलती है तो 300 प्लस का स्कोर देंगे और अगर पाकिस्तान पहले खेलती है तो 200 पर ऑल आउट कर देंगे। राहुल शर्मा ने बताया कि आज का मैच इंडिया जीतेगी और अगर पहले बैटिंग करेगी तो चैंपियन ट्रॉफी का सबसे हाईएस्ट स्कोर 356 जो कल बना था वह चैस होगा। अगर इंडिया पहले खेलेगी तो उसका रिकॉर्ड तोड़ेगी और 357 रन बनाएगी और अगर इंडिया ने बोलिंग की तो पाकिस्तान 200 रन भी नहीं बना पाएगा। आज हम बहुत अच्छी तरह जीतेंगे। आज तक चैंपियन ट्रॉफी का रिकॉर्ड रहा है कुल 7 मैच हुए हैं जिसमें से पांच इंडिया जीती है एक मैच सिर्फ पाकिस्तान जीती है 2017 का बदला हम इस बार लेंगे और बुरी तरह से पाकिस्तान को हराएं। गगन वार्ष्णेय ने कहा कि कहना ही क्या है जीतेगा तो इंडिया ही चक दे इंडिया। आज रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी इनके कहर से पाकिस्तान थर-थर कापेगा, एक तरफ मैच इंडिया जीतेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े