लखनऊ के तेलीबाग इलाके में स्थित भगवती बिहार कॉलोनी में शनिवार को भारत रक्षा दल ट्रस्ट की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अच्छे कामों को मिली सराहना संस्था के अध्यक्ष निवास राय ने बताया कि सनातन गोरखा कल्याण समिति ने प्रदेश में अच्छे कार्य करने, सनातन धर्म संस्कृति के उत्थान और सनातनियों को एकजुट करने के लिए काम करने वाले लोगों का सम्मान किया। सनातन संस्कृति के उत्थान के लिए काम किया आयोजन में सनातन गोरखा कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष गौरव सिंह, शानू मल, राजेश कुमार, मोनिका मिश्रा, सुमन जायसवाल, डॉ. सुशीला छेत्री, बी.एम.पांडेय, चांदनी कपूर, शौर्य चक्र विजेता कैप्टन चंचल सिंह को पगड़ी, अंग वस्त्र पटका पहनाकर और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर ट्रस्ट के मनोज राय, संस्था के मंत्री भागीरथी विश्वकर्मा, अध्यक्ष चंदन सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष,शरद सिंह और मंत्री भारत शामिल रहे।