Drishyamindia

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी पर रुहेलखंड विश्वविद्यालय में आयोजन:भाषण और काव्य पाठ प्रतियोगिता में छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

Advertisement

उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार, महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक केंद्र द्वारा भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो केपी सिंह के संरक्षण में आयोजित इन कार्यक्रमों में एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका विषय ‘अटल जी एवं सुशासन’ था। इसके साथ ही अटल जी के जीवन और उनकी प्रमुख कविताओं पर आधारित एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। – भाषण प्रतियोगिता के विजेता:
– स्वर्णिमा गुप्ता – प्रथम स्थान
– दीपांशु दीप – द्वितीय स्थान
– पीयूष पाल – तृतीय स्थान – एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता के विजेता:
– दीपांशु दीप – प्रथम स्थान
– पीयूष पाल – द्वितीय स्थान
– अनुराधा सिंह – तृतीय स्थान विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. ज्योति पाण्डेय ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों ने भारतरत्न अटल के जीवन और उनके सुशासन व्यवस्था के महत्वपूर्ण पक्षों को जाना। अब विश्वविद्यालय स्तर पर जीते हुए प्रतिभागी बरेली जिले में आयोजित होने वाली आगामी चरण की प्रतियोगिताओं में रुहेलखंड विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे। कार्यक्रम के आयोजन में सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. ज्योति पाण्डेय, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. सुरभि, डॉ. निष्ठा, डॉ. आकांक्षा, हिमांशु, कुलदीप, महक, संजय, ममता, अभिषेक, हर्षित, वैष्णवी, स्वर्णिमा, पीयूष, संध्या, श्वेता, वरुण, विवेक, श्रेय, विनय, योगेंद्र, शिवम, अंजलि, प्रतिमा और राधिका का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े