Drishyamindia

भाषा विश्वविद्यालय में नौकरी के साथ पढ़ाई कर सकेंगे स्टॉफ:कार्यपरिषद-विद्यापरिषद की बैठक में प्रस्ताव पास, 6 जनवरी से शुरू होगी नए सेमेस्टर को क्लास

Advertisement

ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में स्टॉफ नौकरी से साथ ही एमटेक और अन्य तकनीकी कोर्स की पढ़ाई रेगुलर कर सकेंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने ऐसे ही एक मामले में अपने कर्मचारी को सहूलियत देते हुए आगे की पढ़ाई पूरी करने की अनुमति दी है। इस प्रस्ताव को कार्यपरिषद और विद्यापरिषद से भी मंजूरी मिल गई है। भाषा विवि में कंप्यूटर ऑपरेटर (नियमित वेतनमान) के पद पर तैनात अमित वर्मा नौकरी से साथ ही एमटेक की पढ़ाई भी कर रहे हैं। इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन को जानकारी होने पर मामले का तकनीकी पक्ष जानने के लिए 3 सदस्यीय उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन किया गया था। इसमें कुलसचिव, डीन एकेडमिक और वित्त नियंत्रक शामिल थे। कई महीने चली जांच के बाद कर्मचारी को पढ़ाई जारी रखने की अनुमति देने पर सहमति बनी। यह अनुमति अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) की अप्रूवल प्रोसेस हैंडबुक (2024-27) में नियम 6.5 के आधार पर दी गई है। 5 जनवरी तक विंटर वेकेशन भाषा विश्वविद्यालय में शीतकालीन अवकाश की आज से शुरू हो जाएंगे जो 5 जनवरी तक रहेंगे। इस बीच परीक्षाएं अपने पूर्व कार्यक्रम के हिसाब से चलती रहेंगी। विश्वविद्यालय में अंतिम परीक्षा 31 दिसबंर को होगी। 6 जनवरी से यहां इवन सेमेस्टर की कक्षाएं शुरू होंगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े