Drishyamindia

भ्रष्टाचार के आरोप में डूडा से हटाए दो कर्मचारी:वेडिंग जोन में 2.20 लाख रुपये में दुकान बेचने के आरोप में सहायक निदेशक ने की कार्रवाई

Advertisement

वेडिंग जोन में दुकानों (खोका) के आवंटन में धांधली के आरोप में राज्य शहरी आजीविका मिशन (राज्य नगरीय विकास अभिकरण) में तैनात दो कर्मचारियों को कर्मचारियों को सहायक निदेशक ने हटा दिया है। दाेनों कर्मचारियों को मै. टीएंडएम सर्विसेज कंसलटिंग प्रा. लि. को वापस कर दिया है। दोनों पर भ्रष्टाचार के आरोप थे। इनके संबंध में डूडा के परियोजना निदेशक ने सहायक निदेशक को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा था।
बता दें कि पिछले दिनों कुछ लोगों ने डूडा में वेडिंग जोन में दुकानों के आवंटन में खेल को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें शहर मिशन प्रबंधक गौरव गौतम और सामुदायिक आयोजक राहुल तोमर पर प्रति खोका (दुकान) 2.20 लाख रुपये ले कर फर्जी आवंटन का आरोप लगा था। स संबंध में परियोजना निदेशक ने 13 जनवरी को सहायक निदेशक मोनिका वर्मा को पत्र लिखकर दोनों पर कार्रवाई की संस्तुति की थी।
इसी संदर्भ में सहायक निदेशक ने 5 फरवरी को पत्र जारी कर दोनों कर्मचारियों को हटाने का आदेश दिया है। उनका पर कर्मचारियों पर मिशन के हित में कार्य न करने तथा विभाग की छवि धूमिल किए जाने के आरोप में हटाया गया है। दोनों ही कर्मचारी आट सोर्सिज के तहत मै. टीएंडएम सर्विसेज कंसलटिंग प्रा. लि. के तहत डूडा में संविदा पर कार्य कर रहे थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े