ब्यूरो चीफ: विपिन कुमार द्विवेदी
सुलतानपुर/ उत्तर प्रदेश: रेलवे स्टेशन रोड स्थित शिवजी मंदिर के सामने नॉनवेज रेस्टोरेंट खोलने से विवाद उत्पन्न हो गया है। स्थानीय लोगों ने इस मामले में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपा है।’बटुआ नॉनवेज पॉइंट’ नाम से संचालित इस रेस्टोरेंट की स्थिति विशेष रूप से चिंताजनक है, क्योंकि वर्तमान में कुंभ मेले के कारण रेलवे स्टेशन पर तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ जमा हो रही है। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि रेस्टोरेंट संचालक धार्मिक भावनाओं को आहत कर रहा है।जानकारी के अनुसार, रेस्टोरेंट का संचालक एक दबंग व्यक्ति है, जिस पर पहले से ही छह से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम भी करता है। उसकी दबंगई के कारण मोहल्ले के लोगों में भय का माहौल है। स्थानीय नागरिकों की मांग है कि प्रशासन इस मामले में तत्काल कार्रवाई करे और धार्मिक स्थल की गरिमा को बनाए रखने के लिए उचित कदम उठाए।