मऊ में एसपी इलामारन जी. के द्वारा पुलिसिंग को पहले से और बेहतर बनाने के लिये लगातार नए प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में एसपी ने पिछले तीन दिनों में तीन थाना व चौकियों का निरीक्षण कर लिया है। इसी के साथ अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस फोर्स के साथ पैदल गश्त भी बढ़ा दी गयी है। एसपी इलामारन जी. का यह मानना है कि पुलिस की सक्रियता से अपराध पर नियंत्रण किया जा सकता है। इसी सिद्धांत पर चलते हुए अब एसपी ने लगातार थानों का निरीक्षण करना भी शुरू कर दिया है। एसपी इलामारन जी. का थाना निरीक्षण करने का अंदाज कुछ हट के है। शाम के समय पैदल गश्त करते हुए अचानक थाने पर पहुंच जाते हैं और थाने का निरीक्षण शुरू कर देते हैं। इस प्रकार से थाने की वास्तविक स्थिति का पता चलता है और सुधार के लिए संबंधित को निर्देशित करते हैं। पुलिस व्यवस्था को बेहतर और लोगों में सुरक्षा का भाव उत्पन्न करने के लिए एसपी ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पैदल गश्त शुरू कर दिया है। इसी के साथ उन्होंने जिले के सभी थाना प्रभारियों और क्षेत्र अधिकारियों को शाम के समय अपने-अपने क्षेत्र में पैदल गश्त करने के निर्देश दिए हैं। एसपी द्वारा सर्दियों के मौसम में रात के समय चेकिंग अभियान तेज करने का भी निर्देश दिया गया है। आपको बता दें कि पिछले तीन दिनों के अंदर एसपी इलामारन जी. के द्वारा थाना हलधरपुर, थाना दक्षिण टोला, थाना मधुबन और रतनपुरा चौकी का औचक निरीक्षण किया गया है। इसी के साथ एसपी जिस भी क्षेत्र में निरीक्षण करते है उस क्षेत्र में निरीक्षण के पहले या बाद में पैदल गश्त जरूर करते हैं। उन्होंने कहा कि इनसे पुलिस भी सक्रिय होगी और लोगों में सुरक्षा का विश्वास भी बना रहेगा।