Drishyamindia

मऊ में एक सप्ताह में 4 सड़क हादसे:महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की तीन बसें और एक स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त, 64 घायल

मऊ में पिछले एक सप्ताह में महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की तीन बसें और एक स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इन हादसों में कुल 64 श्रद्धालु घायल हुए। इनमें से 11 लोगों का जिला अस्पताल समेत मऊ के अलग अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है। 22 फरवरी को सुबह 6 बजे प्रयागराज से गोरखपुर जा रही श्रद्धालुओं की बस पेड़ से टकराई। इस हादसे में 18 यात्रियों में से 7 घायल हुए। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। 21 फरवरी की रात करीब 10 बजे बिहार से महाकुंभ जा रही प्राइवेट बस को एक लोडेड ट्रक ने टक्कर मार दी। बस में सवार 46 श्रद्धालुओं में से 40 को चोटें आईं। इनमें से 5 अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। 20 फरवरी की रात बिहार से प्रयागराज जा रही एक स्कॉर्पियो सामने से आ रही बस से टकरा गई। चालक को झपकी आने से हुए इस हादसे में स्कॉर्पियो में सवार 8 श्रद्धालु घायल हुए। इनमें से 4 का अस्पताल में इलाज जारी है। 16 फरवरी की रात 9 बजे रोडवेज बस के चालक को झपकी आने से दूसरी सरकारी बस से टक्कर हो गई। इस हादसे में 8 श्रद्धालु घायल हुए। इनमें से 2 अभी भी अस्पताल में हैं। इन हादसों में ज्यादातर चालकों को नींद आने की वजह से दुर्घटनाएं हुईं। अत्यधिक थकान की वजह से चालकों को चक्कर भी आ रहा है। यह स्थिति बताती है कि वाहन चालकों पर काम का अधिक दबाव है। इससे सड़क सुरक्षा को खतरा बना हुआ है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े