Drishyamindia

मऊ में फर्जी उपस्थिति मामले ने पकड़ा तूल:पूर्व भाजपा सांसद बोले- BSA ने विभाग को बना दिया भ्रष्टाचार का मार्केट

Advertisement

मऊ के परदहां शिक्षा क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय रणवीरपुर में फर्जी उपस्थिति दर्ज करने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। भाजपा के पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत करने की बात कही है। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) संतोष उपाध्याय पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। फर्जी उपस्थिति का खेल उजागर
यह मामला तब सामने आया जब विद्यालय की सहायक अध्यापिका और कथावाचिका रागिनी मिश्रा पर रजिस्टर में फर्जी उपस्थिति दर्ज करने के आरोप लगे। आरोप है कि शिक्षिका छुट्टी के दौरान भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाती रही हैं। मामला उजागर होते ही विभाग के अधिकारी और बाबू पूरे प्रकरण को दबाने में जुट गए हैं। पूर्व सांसद का बड़ा हमला
भाजपा के पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर ने शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा, “बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष उपाध्याय ने मऊ के शिक्षा विभाग को भ्रष्टाचार का बाजार बना दिया है। प्राइवेट स्कूलों से अवैध वसूली की जा रही है और मिलीभगत से शिक्षिका नेपाल भ्रमण पर चली जाती है, फिर भी उसकी उपस्थिति रजिस्टर में दर्ज होती है।” लखनऊ से दिल्ली तक लड़ाई का ऐलान
हरिनारायण राजभर ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी अब जिले के सभी स्कूलों का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, “फर्जी मुकदमे दर्ज कराने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। यह मामला मुख्यमंत्री से लेकर दिल्ली तक उठाया जाएगा। जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी।”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े