मऊ में सुरक्षा व्यवस्था को कायम रखने के लिए एसपी ने कमर कस ली है। पुलिस अधीक्षक इलामारन जी. ने मंगलवार रात शहर के सहादतपुरा क्षेत्र में भारी फोर्स के साथ पैदल गश्त किया। इस दौरान मुख्य मार्ग पर स्थित अतिक्रमण और फुटपाथ की दुकान पर चेकिंग भी की गई। पुलिस द्वारा लोगों में सुरक्षा का भाव उत्पन्न करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में नगर के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आजमगढ़ तिराहा, अली बिल्डिंग, रोडवेज बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, डीसीएसके मोड़ पर एसपी के नेतृत्व में पैदल गश्त किया गया। इसके साथ शहर क्षेत्र में सड़क किनारे फुटपाथ के दुकानदारों द्वारा किये गए कब्जा को हटाने का निर्देश दिया गया है। देर शाम के समय सहादतपुरा से मैदान तक पैदल गश्त किया गया। आम तौर पर देखा जाता है कि शाम होते ही शहर क्षेत्र में फुटपाथ पर दुकानों के बाहर काफी भीड़ लग जाती है। शहर में एकाएक ट्रैफिक की समस्या होने से मुख्य मार्ग से गुजरने वाले तमाम लोगों को इससे काफी कठिनाई होती है और लोगों के द्वारा इसकी शिकायत भी की जाती है। इसी वजह से अतिक्रमण हटाने के भी निर्देश दिए गए हैं। इतना सब होने के बावजूद भी नगर पालिका और जिला प्रशासन के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। जिसको देखते हुए एसपी इलामारन जी ने स्वयं पैदल गश्त करते हुए शहर में पहुंच कर दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान दुकानदारों को यह निर्देश दिया गया कि उनके दुकानों के बाहर कोई अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। इसी के साथ बाहर सड़क पर कोई बैठकी नहीं होनी चाहिए।