Drishyamindia

मऊ में SP ने फोर्स संग की पैदल गश्त:संवेदनशील क्षेत्रों में भ्रमण कर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा, दिए दिशा-निर्देश

Advertisement

मऊ में सुरक्षा व्यवस्था को कायम रखने के लिए एसपी ने कमर कस ली है। पुलिस अधीक्षक इलामारन जी. ने मंगलवार रात शहर के सहादतपुरा क्षेत्र में भारी फोर्स के साथ पैदल गश्त किया। इस दौरान मुख्य मार्ग पर स्थित अतिक्रमण और फुटपाथ की दुकान पर चेकिंग भी की गई। पुलिस द्वारा लोगों में सुरक्षा का भाव उत्पन्न करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में नगर के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आजमगढ़ तिराहा, अली बिल्डिंग, रोडवेज बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, डीसीएसके मोड़ पर एसपी के नेतृत्व में पैदल गश्त किया गया। इसके साथ शहर क्षेत्र में सड़क किनारे फुटपाथ के दुकानदारों द्वारा किये गए कब्जा को हटाने का निर्देश दिया गया है। देर शाम के समय सहादतपुरा से मैदान तक पैदल गश्त किया गया। आम तौर पर देखा जाता है कि शाम होते ही शहर क्षेत्र में फुटपाथ पर दुकानों के बाहर काफी भीड़ लग जाती है। शहर में एकाएक ट्रैफिक की समस्या होने से मुख्य मार्ग से गुजरने वाले तमाम लोगों को इससे काफी कठिनाई होती है और लोगों के द्वारा इसकी शिकायत भी की जाती है। इसी वजह से अतिक्रमण हटाने के भी निर्देश दिए गए हैं। इतना सब होने के बावजूद भी नगर पालिका और जिला प्रशासन के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। जिसको देखते हुए एसपी इलामारन जी ने स्वयं पैदल गश्त करते हुए शहर में पहुंच कर दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान दुकानदारों को यह निर्देश दिया गया कि उनके दुकानों के बाहर कोई अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। इसी के साथ बाहर सड़क पर कोई बैठकी नहीं होनी चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े