मथुरा के महुअन टोल प्लाजा के पास आगरा-दिल्ली हाईवे पर एक बड़ा हादसा टल गया। गुरुग्राम के सेक्टर 10 के दो भाइयों की चलती कार में अचानक आग लग गई, जिसके बाद दोनों ने तुरंत कूदकर अपनी जान बचाई। घटना के समय गुरुग्राम निवासी संतोष सिंह और उनके भाई उन्नाव से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार महुअन टोल प्लाजा के पास पहुंची, उसमें से धुआं निकलने लगा। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए कार चला रहे भाई ने तुरंत वाहन को सड़क किनारे रोक दिया और दोनों भाइयों ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। थाना प्रभारी संजय पांडेय के अनुसार, दोनों भाइयों की सतर्कता और समयानुकूल निर्णय ने एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। पुलिस टीम को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रित किया।