मथुरा के थाना वृंदावन क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान पसोली गांव के निवासी सुल्तान (पिता: धती) के रूप में हुई है। घटना उस समय हुई जब सुल्तान वृंदावन से दवाई लेकर ट्रैक्टर में अपने घर लौट रहा था। रास्ते में गांव पसोली के समीप उसकी दवाई सड़क पर गिर गई। जैसे ही वह ट्रैक्टर रुकवाकर दवाई उठाने के लिए सड़क पर उतरा, तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि सुल्तान ने वहीं दम तोड़ दिया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। पुलिस का कहना है कि प्रार्थना पत्र मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन और चालक की तलाश में जुटी है।