मथुरा के थाना गोविंद नगर क्षेत्र स्थित कुशक गली में स्थित कपडे की दुकान में रविवार की देर रात अचानक आग लग गयी। घनी बस्ती में आग लगने के कारण इलाके में हड़कंप मच गया। आग लगने की सुचना पुलिस और दमकल को दी गयी। सूचना मिलने के बाद दमकल की 3 गाड़ियां पहुंच गयीं और आग पर काबू पाने का प्रयास करना शुरू कर दिया। सबसे पहले ये तीन तस्वीरें देखिए दुकान स्वामी को दी सूचना थाना गोविंद नगर क्षेत्र के चौक बाजार इलाके में स्थित जी बी प्लाजा में राजीव अग्रवाल की कपड़ों की दुकान है। रविवार देर रात को पड़ोसियों ने उसकी दुकान में से धुआं निकलता हुआ देखा। जिसके बाद इसकी सूचना दुकान स्वामी राजीव अग्रवाल को दी गई। दुकान बंद कर जाने के बाद हुआ हादसा राजीव अग्रवाल रात करीब 8 बजे दुकान बंद कर घर गए। राजीव जैसे ही खाना लेकर बैठे तभी दुकान के आसपास रहने वाले लोगों ने आग लगने की सूचना उन्हें दे दी। राजीव दौड़ते हुए दुकान पर पहुंचे और किसी तरह शटर का ताला खोला तो दुकान में से आग की लपटें निकलने लगी। 25 लाख रुपए का सामान जलकर हुआ खाक हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे राजीव अग्रवाल दुकान देख बदहवास हो गए। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उनको संभाला। राजीव अग्रवाल ने बताया कि इस हादसे में करीब 20 से। 25 लाख रुपए का कपड़ा जलकर खाक हो गया। देर से पहुंची एंबुलेंस हादसे की सूचना पर दमकल की 3 गाड़ी मौके पहुंच गईं। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। मौके पर मौजूद लोगों का आरोप है कि सूचना देने के एक घंटे बाद समकाल की गाड़ी पहुंची। खबर अपडेट की जा रही है….