मथुरा के थाना गोविंदनगर पहुंची एक महिला ने तीन नामजद युवकों पर अपनी बेटी के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी हैं। जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। महिला का आरोप है कि उसकी 13 वर्षीय बेटी मंगलवार को सुबह 9 बजे अपने स्कूल पढ़ने के लिए निकली थी तभी तीन युवक जबरन उसकी बेटी को बाइक पर बैठा कर गोवर्धन चौराहे स्थित एक कैफे ले गए और उसको वहां पर कुछ खिलाया पिलाया इसके बाद उसके साथ अश्लील हरकत की है। नाबालिग लड़की ने बताया कि तीन युवकों ने उसको कुछ नशीला पदार्थ सूंघा दिया जिस वजह से वह बेहोश हो गई। बेहोश होने के बाद तीनों युवकों ने उसके साथ अश्लील हरकतें की और इसका वीडियो भी बना लिया। वीडियो के आधार पर तीनों लड़के उसे ब्लैक मेल कर रहे हैं। किशोरी की मां ने बताया कि बेटी से जब उन्होंने पूछताछ की तो उसने सारी बातें बताईं । इस संबंध में नाबालिग किशोरी अपनी मां के साथ बुधवार की देर शाम थाना गोविंद नगर पहुंची जहां उनके द्वारा नामजद युवकों के खिलाफ तहरीर दी गई है और कार्रवाई की मांग की है। थाना गोविंद नगर प्रभारी निरीक्षक कमलेश सिंह के ने बताया गया कि एक महिला ने बेटी के साथ नामजद युवकों के अश्लील हरकत करने के मामले में तहरीर दी है। पुलिस इस मामले में गहनता से जांच की जा रही। जांच के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।