मथुरा में बाइक और ई रिक्शा की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है । थाना फरह के दीनदयाल धाम के समीप उस समय एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जब बाइक और ई-रिक्शा आमने-सामने टकरा गए। बाइक और ई-रिक्शा चालक दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को देख स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और जानकारी इलाका पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ई रिक्शा चालक व बाइक सवार को प्राथमिक उपचार के लिए फरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां गंभीर हालत को देखते हुए मथुरा जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। घायल बाइक सवार के भाई ने बताया गया कि उसका भाई हरिओम आगरा से गांव बाकलपुर थाना फरह वापस लौट रहा था तभी दीनदयाल धाम के समीप सामने से आते एक तेज रफ्तार ई रिक्शा चालक ने टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार उसका भाई ई रिक्शा चालक दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी पर इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंची और प्राथमिक उपचार के लिए उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए मथुरा जिला अस्पताल में रेफर कर दिया है। बताया गया है कि उसके भाई की हालत गंभीर बनी हुई है।