Drishyamindia

मथुरा में बोर्ड परीक्षा आज से:120 परीक्षा केंद्र बनाये गए,पहली पाली में हाईस्कूल की हिंदी और प्रारंभिक हिंदी का पेपर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा सोमवार से शुरू हो गई हैं। मथुरा में 120 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जहां पहली पारी में हाईस्कूल की हिंदी और प्रारंभिक हिंदी का पेपर हो रहा है। वहीं इंटर के छात्र सैन्य विज्ञान का पेपर दे रहे हैं। जबकि दूसरी पारी में हाईस्कूल की हैल्थ केयर और इंटर की हिंदी की परीक्षा होगी। 19 संवेदनशील और 25 अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र मथुरा में बोर्ड परीक्षाओं के लिए 120 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 19 संवेदनशील हैं तो 25 अति संवेदनशील हैं। इन परीक्षा केंद्रों पर प्रशासन और पुलिस की विशेष नजर रहेगी। परीक्षा केंद्रों के सौ मीटर तक भीड़ को पुलिस एकत्रित नहीं होने देगी। पेपर के दौरान फोटो स्टेट की केंद्र के आसपास मौजूद दुकान बंद रहेंगी। परीक्षा केंद्र के अंदर शिक्षक भी मोबाइल लेकर नहीं जाएंगे। 74 हजार 680 परीक्षार्थी होंगे शामिल यू पी बोर्ड की परीक्षाओं में मथुरा में हाईस्कूल और इंटर मीडिएट के कुल 74 हजार 680 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिसमें हाईस्कूल के 38 हजार 302 और इंटर मीडिएट के 36 हजार 378 परीक्षार्थी हैं। पेपर के लिए माध्यमिक के 3226 और बेसिक के 1837 शिक्षक की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा 400 शिक्षकों को रिजर्व रखा गया है। सभी सेंटर पर केंद्र व्यवस्थापक,एक बाहरी केंद्र व्यवस्थापक के अलावा मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े