मथुरा में थाना हाईवे क्षेत्र अंतर्गत बाजना पुल के समीप रेलवे ट्रैक के किनारे से एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद किया है। युवती के सिर में गहरे चोट के निशान है। थाना हाईवे की राधापुरम चौकी क्षेत्र स्थित बाजना पुल के समीप मथुरा दिल्ली रेलवे ट्रैक के किनारे कुछ लोगों ने एक युवती का शव देखा। स्थानीय लोगों ने शव होने की सूचना पुलिस की दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेलवे ट्रैक के किनारे पड़े युवती के शव कब्जे में लेकर बरामद किया है। बताया गया कि युवती के सिर में काफी चोट के निशान हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। चौकी प्रभारी राधापुरम उप निरीक्षक रोहन कुमार ने बताया युवती की उम्र लगभग (20 साल) प्रतीत हो रही हैं। जिसने काली जैकेट व काला रंग का लोअर पहन रखा है। काफी प्रयास के बाद भी युवती की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।