मथुरा के जैत थाना क्षेत्र में आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक्सीडेंट हो गया। जयसिंहपुरा निवासी 45 वर्षीय भोलू उर्फ इस्लाम पुत्र अब्दुल को सड़क पार करते समय किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान उनके आधार कार्ड से हुई। पुलिस ने तुरंत परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजनों ने बताया कि भोलू जैत गांव में रहकर ढकेल लगाकर फल-सब्जी का व्यवसाय करते थे। थाना प्रभारी के अनुसार, मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया है। शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
Post Views: 2