मथुरा की थाना कोसीकलां पुलिस द्वारा विभिन्न मामलों में पकड़ी गई लाखों रुपये कीमत की विदेशी व देशी शराब को न्यायालय के आदेश पर विनिष्टिकरण किया गया है। और गड्डा खोदकर जमींदोज की गई हैं। रविवार की देर शाम करीब 5 बजे थाना कोसीकला पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय के आदेश पर क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक कोसीकलां ने आबकारी अधिनियमों से संबंधित 8946 लीटर विदेशी शराब, व 974 लीटर देशी शराब को नष्ट किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि यह शराब विभिन्न मामलों में जैसे शराब की तस्करी, अवैध बिक्री, गैर प्रांत आदि जैसे पकड़ी गई थी । शराब के वाद न्यायालय में चल रहे थे न्यायालय द्वारा सभी वादों का निस्तारण किया गया और न्यायालय ने आदेश दिया कि सभी माल का विनिष्टिकरण किया जाए। इस आदेश पर थाना प्रभारी ने संबंधित अधिकारियों की मौजूदगी में जेसीबी के माध्यम से जमीन में गड्ढा खुदवा कर आग के माध्यम से सभी माल को नष्ट कराया है। नष्ट की गई शराब की कीमत करीब 49 लाख रुपए है। बताया गया कि विनिष्टिकरण कारण के समय न्यायालय के अधिकारी, पुलिस व आबकारी अधिकारी भी मौजूद रहे।