मथुरा शहर कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक प्रिंटिंग प्रेस पर बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापा मार कार्यवाही की। ED की टीम प्रेस पर पहुंची और कार्यवाही शुरू कर दी। इस दौरान छापे की कार्यवाही को पूरी तरह गोपनीय बनाए रखा। कार्यवाही के दौरान टीम के साथ आए अर्ध सैनिक बल के जवान प्रेस की तरफ किसी को आने जाने नहीं दे रहे। जनरल गंज में स्थित है प्रेस शहर कोतवाली इलाके के जनरल गंज के मैनागढ़ क्षेत्र में स्थित अग्रसेन प्रिंटिंग प्रेस पर बुधवार की सुबह प्रवर्तन निदेशालय की टीम पहुंची। यहां टीम ने प्रेस के मालिक से पूछताछ शुरू कर दी। इस दौरान किसी को भी अंदर बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई। बताया जा रहा है ED की टीम सुबह 6 बजे प्रेस पर पहुंच गई। 3 गाड़ियों से आए टीम के सदस्य प्रवर्तन निदेशालय की छापा मारने पहुंची टीम के सदस्य 3 गाड़ियों से प्रिंटिंग प्रेस पर पहुंचे। यहां टीम के सदस्यों ने प्रेस के बाहर गाड़ियां रोकी उसके बाद सीधे अंदर चले गए। अंदर जाते ही टीम ने दरवाजा बंद कर दिया और किसी को भी आने जाने नहीं दिया। टीम के साथ आए अर्ध सैनिक बल के जवानों को प्रतिष्ठान के बाहर तैनात कर दिया गया। यह जवान प्रतिष्ठान के आसपास किसी को जाने आने नहीं दे रहे। खबर अपडेट की जा रही है