हरदोई में शाहाबाद नगर पालिका और बिलग्राम नगर पालिका में सभासद के पद पर हुए मतदान के बाद गुरुवार को मतगणना हुई। जिसमें बिलग्राम कस्बे के मोहल्ला मलकंठ में सभासद पद पर उपचुनाव के नतीजे में ममता राठौर ने अपने प्रतिद्वंदी मनीष को 11 वोट से हराया है। बिलग्राम में सभासद की मौत हो जाने और शाहबाद में सभासद द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद यह दोनों सीटें रिक्त हुई थी, जिसके बाद इन पर उपचुनाव हुआ था। बिलग्राम नगर के वार्ड नंबर 20 मोहल्ला मलकंठ में सभासद पद को लेकर दो प्रत्याशियों आमने सामने थे। आपको बता दें कि अर्चना राठौर पत्नी रमेश राठौर ने वार्ड नंबर 20 से सभासद का चुनाव जीता था, जिसके बाद लंबी बीमारी के चलते अर्चना राठौर की 21 जुलाई 2024 को मृत हो गई थी। इसके बाद से वार्ड नंबर 20 की सभासद की सीट खाली हो गई थी। उपचुनाव में अर्चना राठौर की देवरानी ममता राठौर और मनीष उर्फ रिंकू चुनावी मैदान में थे। मतदान के दौरान कुल 598 वोट कास्ट किए गए थे। 11 वोटो से ममता ने अपने प्रतिद्वंदी मनीष को हराया है।