महराजगंज में भारत सरकार के आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत उत्तर प्रदेश समेत चार राज्यों में स्वच्छता कार्यक्रमों को गूगल मैप पर एड करने का निर्णय लिया है। इसके अंतर्गत जिले के 80 सामुदायिक शौचालयों को गूगल मैप पर जोड़ा जाएगा। इसका उद्देश्य यह है कि कोई भी व्यक्ति जिले में आकर गूगल मैप पर इन शौचालयों को सर्च कर उपयोग कर सके। स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालयों का निर्माण स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले की 882 ग्राम पंचायतों में एक-एक सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया है। इन शौचालयों को राष्ट्रीय राजमार्गों, प्रमुख हाईवे और अन्य महत्वपूर्ण सड़कों के किनारे बने गांवों में स्थापित किया गया है। इन शौचालयों पर खर्च की गई राशि सात से आठ लाख रुपये तक है। कुछ ग्राम प्रधानों ने रचनात्मक कार्य करते हुए अतिरिक्त धन खर्च कर इनमें अतिरिक्त सुविधाएं और सुंदरता भी जोड़ी है। इनमें टायल्स, बेहतर टोटी, शीशा, बाथरूम, वाश बेसिन, प्रत्येक केबिन में एक्सजास्ट फैन, बिजली, परिसर का सुंदरीकरण, हरी घास और बाहरी दीवारों पर आकर्षक पेंटिंग्स शामिल हैं। गूगल मैप पर होगा ऑनलाइन अपलोड सभी सामुदायिक शौचालयों का डाटा गूगल मैप पर अपलोड कर दिया गया है, ताकि जिले में आने वाले किसी भी व्यक्ति को इन शौचालयों का उपयोग करने में कोई परेशानी न हो। इन शौचालयों को गूगल मैप पर एड करने के लिए जिला पंचायती राज विभाग ने डाटा फीडिंग कर दी है। 80 आधुनिक शौचालयों का चयन प्रथम चक्र में 80 शौचालयों को चुना गया है, जो पूरी तरह से आधुनिक और सुंदर हैं। इन शौचालयों में स्नान, टायलेट, तैयार होने की सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं। डीपीआरओ श्रेया मिश्रा ने बताया कि इस योजना से हर किसी को स्वच्छता के क्षेत्र में एक बड़ा लाभ मिलेगा, और इसके तहत आने वाले समय में हर गांव में ऐसे सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया जाएगा।