महराजगंज। नौतनवा तहसील क्षेत्र के जमुहरा कला गांव में जल निगम को पानी की टंकी का निर्माण कराना था, लेकिन जिस जमीन पर यह निर्माण होना था, वहां गांव के कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर खेती शुरू कर दी थी। जल निगम द्वारा कई बार नोटिस देने के बावजूद जमीन खाली नहीं की गई। आज तहसील प्रशासन ने इस मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए राजस्व विभाग और पुलिस की टीम के साथ गांव में बुलडोजर भेजा। जैसे ही पुलिस और प्रशासन की टीम गांव पहुंची, इलाके में हड़कंप मच गया। प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान अवैध कब्जाधारियों द्वारा कब्जाई गई करीब 1 एकड़ जमीन को खाली कराया गया। तहसीलदार कर्ण सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई पूरी हुई। तुरंत शुरू हुआ टंकी निर्माण कार्य तहसीलदार कर्ण सिंह ने बताया कि जमुहरा कला गांव में जल निगम की जमीन पर पानी की टंकी बनाने का काम कब्जे के कारण रुका हुआ था। जमीन खाली कराते ही जल निगम ने बुलडोजर लगाकर टंकी का निर्माण कार्य शुरू कर दिया। प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद गांव में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों में चर्चा है कि यह कार्रवाई अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ एक सख्त संदेश है। तहसील प्रशासन ने यह साफ कर दिया है कि सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ ऐसी ही सख्त कार्रवाई की जाएगी।