महराजगंज के घुघली थाना क्षेत्र के भुवनी बाजार में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक ज्वेलरी की दुकान में घुसकर लाखों का सामान चुरा लिया। चोरी की घटना से स्थानीय ज्वेलरी व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और चोरी के वक्त के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालने का प्रयास किया जा रहा है। दुकान का शटर तोड़कर की चोरी
सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, एक अज्ञात व्यक्ति दुकान के बाहर लगे बल्ब को निकालने की कोशिश करता है, ताकि आस-पास अंधेरा रहे और चुराने में कोई परेशानी न हो। पुलिस के मुताबिक, चोरों ने दुकान के शटर को तोड़कर अंदर घुसकर करीब दो लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए हैं। इस चोरी की घटना ने बाजार में सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं। घुघली पुलिस ने किया मामला दर्ज, जांच जारी
घुघली थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि इस चोरी की घटना पर तहरीर मिल चुकी है और मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। चोरी की घटना से पुलिस के गश्त पर भी सवाल खड़े हो गए हैं, क्योंकि यह घटना मुख्य सड़क के पास और बीच बाजार में हुई है। पुलिस ने संदिग्धों के बारे में जानकारी जुटाने और आरोपियों को पकड़ने के लिए जांच तेज कर दी है।