DGP प्रशांत कुमार ने महाकुंभ 2025 की तैयारियों पर सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा- हम महाकुंभ आयोजन को सफल बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। कहीं किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए 7 लेयर में सुरक्षा व्यवस्था तैयार की है। महाकुंभ हमारे लिए अवसर है। करीब 200 करोड़ रुपए के सुरक्षा उपकरण खरीदे हैं। 45 दिनों में करीब 40 से 50 करोड़ लोग प्रयागराज आएंगे। छह तिथियां महत्वपूर्ण हैं, जिनमें 3 शाही स्नान के दिन हैं। पहली तिथि पौष पूर्णिमा 13 जनवरी की है। दूसरी मकर संक्रांति 14 जनवरी को शाही स्नान, तीसरा मौनी अमावस्या का शाही स्नान 29 जनवरी को होगा। अंतिम शाही स्नान बसंत पंचमी के दिन 3 फरवरी को होगा। उसके बाद माघी पूर्णिमा 12 फरवरी और महाशिवरात्रि 26 फरवरी के साथ महाकुंभ का समापन होगा। हमने डिजिटल वॉरियर बनाए हैं: प्रशांत कुमार
DGP ने कहा- इतने कम दिनों में करोड़ों लोगों का आवागमन हो रहा है, इसके लिए अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था तैयार की गई है। कुंभ के लिए हमने डिजिटल वॉरियर बनाए हैं। कॉलेज के स्टूडेंट को डिजिटल वॉरियर बनाया गया है। भारत सरकार के विभागों की मदद से पूरे साइबर स्पेस पर हमारी नजर है। 200 करोड़ रुपए के सुरक्षा उपकरण खरीदे
DGP ने कहा- महाकुंभ की सुरक्षा के लिए करीब 200 करोड़ रुपए के उपकरण खरीदे गए हैं। पर्याप्त मैन पावर के साथ ही CCTV, टेथर्ड ड्रोन और एंटी ड्रोन सिस्टम लगाए गए हैं। किसी भी तरह के डिजास्टर, सुरक्षा और लोगों को डूबने से बचाने के लिए भी उपकरण खरीदे गए हैं। इंटर स्टेट और इंटरनेशनल बॉर्डर पर भी सख्त सुरक्षा रहेगी। बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम स्नान के साथ ही काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, अयोध्या राम मंदिर, विंध्याचल कॉरिडोर का भी दर्शन करने आ सकते हैं। ——————- ये खबर भी पढ़िए- महाकुंभ के कामों को देखने ग्राउंड पर उतरे योगी: 17 दिन में चौथी बार पहुंचे, गंगा आरती की महाकुंभ के कामों की हकीकत देखने के लिए आज CM योगी ग्राउंड पर उतरे हैं। दोपहर करीब 1 बजे वह प्रयागराज पहुंचे। योगी ने सबसे पहले अरैल में बन रही टेंट सिटी का निरीक्षण किया। वहां की सुविधाओं की जानकारी ली। योगी ने काम में देरी होने पर अफसरों पर नाराजगी जाहिर की। फिर दशाश्वमेध घाट पर गंगा पूजा और आरती की। करीब 3 घंटे वह महाकुंभ में रहेंगे। सुबेदारगंज सेतु और मंडल के सबसे बड़े SRN हॉस्पिटल का निरीक्षण करेंगे। योगी ने सभी विभागों के अफसरों की मीटिंग भी बुलाई है। पिछले 17 दिन में उनका प्रयागराज का यह चौथा दौरा है। पढ़ें पूरी खबर…