Drishyamindia

महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बनेगा शौचालय:गर निगम ने की तैयारी, जोन-1 और 3 में नए अधिकारियों की तैनाती

Advertisement

महाकुंभ के चलते लखनऊ आने वाले श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए नगर निगम शौचालय बनवाएगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके साथ ही जोन 1 और तीन में नए अधिकारियों की तैनाती भी की गई है। 12 करोड़ रूपए की लागत से नगर निगम कराएगा कई काम
नगर निगम का सिविल अभियंत्रण विभाग सुल्तानपुर रोड पर अहमामऊ चौराहे पर, हैदरगंज वार्ड तृतीय के अंतर्गत पारा तिकानिया के पास, हैदरगंज द्वितीय वार्ड के अंतर्गत बुद्धेश्वर चौराहा के पास, कल्याण सिंह वार्ड के अंतर्गत मोहान रोड मुख्य मार्ग और आगरा एक्सप्रेस वे के मिलान बिंदु पर और रायबरेली रोड पर पीजीआई गेट के पास शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। सभी शौचालय निर्माण की लागत 24 लाख रुपए आएगी, जो कि थ्री सीटर महिला, थ्री सीटर पुरुष, वन सीटर दिव्यांग होगा। प्रत्येक में यूरिनल और दो-दो वॉशरूम की सुविधा भी होगी। नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के अनुसार प्रयागराज में महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं में से भारी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या भी जाएंगे। यह लखनऊ भी आएंगे। उन्हें यहां आने पर कोई असुविधा न हो, इसलिए नगर के बाहरी क्षेत्रों में पांच स्थानों पर सार्वजिनक शौचालयों का निर्माण किया जा रहा है। नाला निर्माण भी किया जाएगा सुल्तानपुर रोड पर प्राथमिक विद्यालय अहमामऊ से शिमला रिजार्ट तक नाला निर्माण किया जाएगा। यह यू टाइप ड्रेन कवर होगा, जिससे कि गंदगी सड़कों पर न आए। इसके निर्माण में लगभग 40 लाख रुपये की लागत आएगी। साथ ही बेलदारी लेन मे लोक भवन से मंदिर तक सीसी रोड व नाली निर्माण कार्य, जानकीपुरम के अंतर्गत कॉलेज चौराहा से टेढ़ी पुलिया तक सड़क एवं साइड पटरी निर्माण एवं पेटिंग आदि का कार्य, अयोध्या मार्ग से एमजी ग्राउंड होते हुए मंत्री आवास रोड तक सुधार कार्य, चौक चौराहा के अंतर्गत चरक चौराहा एवं नींबू पार्क(हैरिटेज जोन) तक मार्ग का सुंदरीकरण, सुधार आदि के कार्य कराए जाएंगे। दो जोन में नए जोनल, कर अधीक्षक भी बदले जोन एक में जोनल अधिकारी के तौर पर तैनात कर अधीक्षक अमर जीत यादव को अब जोन तीन में जोनल अधिकारी की जिम्मेदारी निभाएंगे। उनके स्थान पर जोन चार के कर निर्धारण अधिकारी राजेश कुमार को जोन एक का जोनल अधिकारी बनाया गया है। नगर आयुक्त के अनुसार जोन तीन के जोनल अधिकारी अलंकार अग्निहोत्री के व्यक्तिगत कारणों से लंबे अवकाश और स्टेशन छोड़ने के कारण ही यह बदलाव किया गया है। इनके अलावा जोन चार में तैनात कर अधीक्षक विजय शंकर को जोन छह में तैनात किया गया है। जोन तीन में तैनात कर अधीक्षक बनारसी को जोन चार में भेजा गया है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े