Drishyamindia

महाकुंभ में मैं एक सनातनी बनकर आई हूं:प्रयागराज पहुंची ‘आश्रम’ फेम ईशा गुप्ता, भगवा साड़ी पहनकर संगम में लगाई डुबकी

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता महाकुंभ पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान वह साड़ी पहने हुए नजर आई, उन्होंने कहा- वह यहां एक अभिनेत्री के तौर पर नहीं बल्कि सनातनी बनकर पहुंची हैं। देखने के लिए घाट पर भीड़ इकट्ठा हो गई थी, एक्ट्रेस ईशा गुप्ता अपने ग्लैमरस लुक और हॉट अंदाज के लिए पहचानी जाती हैं। एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ‘आश्रम’ वेब सीरीज में भी काम कर चुकी है। पहले देखिए तस्वीरें… भगवा साड़ी पहनकर कुंभ पहुंची ईशा गुप्ता
बता दें कि बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड से भी कई कलाकार महाकुंभ के मौके पर प्रयागराज पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाते हुए नजर आए। इसी बीच ईशा गुप्ता भी यहां पहुंची। इस दौरान वह भगवा साड़ी पहने हुए थी। मैं यहां सनातनी के तौर पर पहुंचीं
ईशा गुप्ता ने एक वीडियो में बताया- वह एक्ट्रेस नहीं बल्कि यहां पर सनातनी के तौर पर पहुंची है। ईशा गुप्ता ने बताया कि वह अध्यात्म में गहरी आस्था रखती हैं। किसी को भी यह मौका दोबारा नहीं मिलने वाला
वह यहां इसलिए पहुंची है कि उन्हें पता है ऐसा मौका उन्हें ही नहीं किसी को भी दोबारा नहीं मिलने वाला है। यह महाकुंभ 144 साल में एक बार आता है और 144 साल बाद धरती पर आज मौजूद कम ही इंसान होंगे जो जिंदा रहेंगे। बॉलीवुड एक्ट्रेस का काम एक्टिंग करना, न कि टिप्पणी
इतना ही नहीं इस मौके पर ईशा गुप्ता ने यह भी कहा बॉलीवुड एक्ट्रेस का काम एक्टिंग करना है। टिप्पणी करना नहीं। उनकी इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग उनके अंदाज से बेहद खुश नजर आए हैं। ईशा गुप्ता ने महाकुंभ की तारीफ भी की
ईशा गुप्ता ने कहा कि हम बचपन से मूवी तक में देखते रहे हैं कि यहां महाकुंभ में आकर लोग खो जाते हैं। लेकिन इस बार इतनी ऑर्गेनाइज व्यवस्था रही है कि लोग इस पर रील बनाकर प्रशंसा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि व्यवस्था इतनी सुदृढ़ है कि लोग खुद ही लाइन से आ और जा रहे हैं। किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो रही है। उन्होंने अपील की कि यदि आप सनातन धर्म को फॉलो करते हैं तो हर हर महादेव का नारा लगाकर यहां चले आइए। ईशा गुप्ता ने महाकुंभ की तारीफ भी की है। लोगों को यहां एक बार जरूर आने का आह्वान किया है। कहा- यूपी सरकार बहुत अच्छी व्यवस्था की है। इसके बाद ईशा गुप्ता ने मंत्री नंदी से भी मुलाकात की। इस दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री सामाजिक कार्यकर्ता रेखा गुप्ता और अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय का नन्दी सेवा संस्थान के शिविर में पहुंचीं। यह रहा है करियर
साल 2007 में मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब अपने नाम कर चुकीं ईशा गुप्ता ने भट्ट कैम्प की फिल्म ‘जन्नत 2’ से बॉलीवुड में कदम रखा। इसके बाद वह फिल्म ‘राज 3’ और ‘चक्रव्यूह’ में नजर आईं। वहीं, इसके बाद ये फिल्म ‘हमशक्ल’ में नजर आईं, जो बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी। ईशा गुप्ता पिछले चार साल से बड़े पर्दे से गायब हैं. हालांकि, इस बीच वह ‘नकाब’ और प्रकाश झा की सीरीज ‘आश्रम 3’ में नजर आई थीं। बताया जा रहा है कि ईशा गुप्ता बहुत जल्द ‘मर्डर 4’, ‘देसी मैजिक’ और ‘हेरा फेरी’ 3 जैसी फिल्मों में दिखेंगी। ——————————————— ये भी पढ़ें… KGF एक्ट्रेस ने महाकुंभ में डुबकी लगाई:चेहरा छिपाकर पहुंचीं श्रीनिधि शेट्‌टी, बोलीं- यादगार पल, दिव्य कृपा से दिल भर आया साउथ मूवी ‘KGF’ की एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी ने महाकुंभ में डुबकी लगाई। वह मास्क से चेहरा छिपाकर पिता के साथ पहुंचीं। संगम में डुबकी लगाकर सूर्य को अर्घ्य दिया। पिता के साथ सेल्फी ली। नाव से गंगा की सैर की। एक्ट्रेस ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर फोटो-वीडियो शेयर किए। लिखा- ऐसा लगता है जैसे प्रयागराज ने मुझे बुलाया है। क्योंकि मुझे शुरू में कोई आइडिया नहीं था। अचानक प्लान बना और आ गई। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े