Drishyamindia

महाकुंभ में श्रद्धालुओं को परेशानी:बांदा रोडवेज में खड़ी हैं बसें, लेकिन ड्राइवर-कंडक्टर गायब; यात्रियों ने किया हंगामा

प्रयागराज महाकुंभ में महाशिवरात्रि स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। लेकिन बांदा में रोडवेज की लापरवाही से यात्री परेशान हैं। बांदा रोडवेज में दर्जनों बसें मौजूद हैं। मगर ड्राइवर और कंडक्टर नदारद हैं। सैकड़ों श्रद्धालु कई घंटों से बसों का इंतजार कर रहे हैं। आक्रोशित श्रद्धालुओं ने रोडवेज परिसर में जमकर नारेबाजी की। यात्रियों का कहना है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सख्त निर्देश दिए हैं। सरकार हर तरह की सुविधा मुहैया करा रही है। लेकिन रोडवेज के अधिकारी और कर्मचारी सरकार के निर्देशों की अवहेलना कर रहे हैं। श्रद्धालुओं ने रोडवेज प्रशासन से मांग की है कि तुरंत स्टाफ को बुलाया जाए। साथ ही बसों को प्रयागराज के लिए रवाना किया जाए। इससे पहले भगदड़ की घटनाओं के बाद सीएम योगी ने प्रदेश भर के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े