Drishyamindia

महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की सड़कों पर भीड़:चित्रकूट में हर घंटे 1500 वाहनों की आवाजाही, 1 किमी की दूरी तय करने में लग रहे 2 घंटे का समय

चित्रकूट में प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ से यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है। जिले की सीमा पर प्रति घंटे करीब 1500 वाहनों का आवागमन दर्ज किया जा रहा है। भरतकूप, शिवरामपुर, बेड़ी पुलिया, मंदाकिनी पुल, बस स्टैंड, धनुष चौराहा, पटेल चौक, खोह रेलवे क्रासिंग, मऊ, बरगढ़ और राजापुर में लगातार जाम की स्थिति बनी हुई है। वाहनों की भीड़ इतनी अधिक है कि मात्र एक किलोमीटर की दूरी तय करने में लोगों को एक से दो घंटे का समय लग रहा है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए डीआईजी अजय कुमार सिंह और एसपी अरुण कुमार सिंह ने दोपहर दो बजे धनुष चौराहे पर मोर्चा संभाला। अधिकारियों की कड़ी मेहनत के बावजूद जाम की समस्या बनी रही। रेलवे स्टेशनों पर भी यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मानिकपुर जंक्शन पर मेला स्पेशल समेत अन्य ट्रेनों में पहले से सवार यात्री दरवाजे बंद कर लेते हैं। दोपहर में आई मेला स्पेशल ट्रेन के आधे से अधिक डिब्बों के दरवाजे बंद थे। आरपीएफ जवानों की मदद से ही यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने का मौका मिल पाया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े