प्रयागराज महाकुंभ स्नान के बाद अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। इससे जिले की सीमाओं पर यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है। रविवार की सुबह कूरेभार मोड़ पर लंबा जाम लग गया। यात्रियों को घंटों परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रशासन ने बढ़ती भीड़ को देखते हुए डायवर्जन लागू कर दिया है। यात्री वाहनों को जिले में प्रवेश करने से रोका जा रहा है। अयोध्या रायबरेली नेशनल हाईवे 330,A पर कूरेभार मोड़ से हलियापुर ओवरब्रिज तक करीब एक किलोमीटर लंबा जाम देखने को मिला। क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर श्रीयश त्रिपाठी के अनुसार, महाकुंभ के कारण श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। इससे यातायात व्यवस्था को संभालने में कठिनाई हो रही है। दिल्ली, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड और बिहार, बंगाल, तमिल नाडु से आए श्रद्धालु तीन से चार घंटे से जाम में फंसे हैं। पुलिस धीरे-धीरे वाहनों को आगे बढ़ने की अनुमति दे रही है। श्रद्धालुओं का कहना है कि वे महाशिवरात्रि पर नागेश्वर नाथ में जलाभिषेक और राम लला के दर्शन करना चाहते हैं। श्रद्धालु ऑन का कहना है कि प्रयागराज स्नान तो आसानी से हो गया लेकिन अयोध्या पहुंचने में अच्छी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हम लोग रात में अयोध्या प्रयागराज हाईवे पर थे रास्ते से डायवर्सन करके हम लोगों को अयोध्या रायबरेली हाईवे पर भेज दिया गया काफी परेशानियां हुई। करीब 3 घंटे से जाम में फंसे हैं पता किया गया तो ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों ने बताया कि 30 से 40 वाहनों को एक बार में छोड़ा जा रहा है ताकि आप व्यवस्था न होने पाए। श्रद्धालुओं ने कहा कि इतनी दूर आ गए हैं तो रामलला का दर्शन करने के बाद ही अब जाएंगे क्यों न 4 घंटे और रुकना पड़े। वक्त से पहले दर्शन नहीं होना है नहीं तो प्रभु श्री रामचंद्र और पहले ही दर्शन के लिए बुला लिए होते। आज के समय में दुनिया भर से लोग अयोध्या दर्शन करने आ रहे हैं पहले लोग सोचते थे कि कहीं पर कोई अयोध्या नमक नगरी है जहां भगवान ने जन्म लिया था आज लोग उसे स्थल का दर्शन भी कर रहे हैं।