संभल के रजपुरा थाना क्षेत्र में महावा नदी के पास जमीन से एक शिवलिंग निकलने का दावा किया गया है। इस घटना के बाद से क्षेत्र में आस्था का केंद्र बन गया है। स्थानीय संत हरगिरी महाराज के अनुसार, तीन गांवों के मध्य स्थित महावा नदी क्षेत्र में तीन दिन पहले यह चमत्कारिक घटना घटी। शिवलिंग के प्रकट होने की खबर फैलते ही दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। मौके पर स्वतः स्फूर्त रूप से एक धार्मिक मेले का माहौल बन गया है। क्षेत्र में भक्तिमय माहौल का निर्माण हो गया है। जहां श्रद्धालु पूजा-अर्चना कर रहे हैं। भजन-कीर्तन और भक्ति संगीत की धुन पर लोग नृत्य भी कर रहे हैं। स्थानीय सेवादारों ने इस स्थान पर एक मंदिर के निर्माण की मांग सरकार से की है। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब संभल जिले में विभिन्न तीर्थ स्थलों की खोज का कार्य चल रहा है। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने कहा कि गुन्नौर तहसील के अंतर्गत रजपुरा ब्लॉक के पहलवाड़ा गांव में महावा नदी के पुनरोद्धार का कार्यक्रम चल रहा है। मनरेगा के अंतर्गत पूर्व में जो समतल भूमि और जो कुछ किसानों ने खेत बना लिए थे वहां पुनः नदी की खुदाई चल रही है। 02 फरवरी 2025 की रात्रि में कुछ किसानों का आसपास के लोगों द्वारा सूचना दी गई यहां शिवलिंग प्रकट हुए हैं तो नदी के मध्य वहां पानी निकलने लगा, इसके चित्र और वीडियो हमने देखे भी हैं। हमने एसडीएम साहब को भेजा है कि वहां इसकी जांच की जाए कि उसकी वस्तु स्थिति क्या है।