Drishyamindia

महाशिवरात्रि पर कावड़ यात्रा में दिखेंगी महाकुंभ की झलक:संभल में तैयारियों में जुटे श्रद्धालु, समुद्र मंथन की झांकी की तैयारी पूरी

संभल में महाशिवरात्रि से पूर्व तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है यहां महाशिवरात्रि पर्व पर निकाली जाने वाली कांवड़ यात्रा में प्रयागराज के महाकुंभ की झलक दिखाई देगी साथ ही महाकुंभ की थीम पर बनाई जा रही कावड़ और झांकियां सनातन का संदेश देगी यही नहीं अनोखी झांकी में भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग के साथ समुद्र मंथन के लिए नाग वासुकी के फन और पूंछ को खींचते हुए देवता और रक्षा भी दिखाई देंगे। जनपद संभल में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर शिवालय-देवालय सहित घरों में भी तैयारी चल रही है। कांवड और भोलेनाथ की आराधना को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल है। कोतवाली चंदौसी में महाकुंभ की थीम पर बनाई जा रही समुद्र मंथन की अनोखी झांकी चर्चाओं में है। झांकी में भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग के साथ ही समुद्र मंथन के लिए नाग बासुकी के फन और पूंछ को खींचते हुए देवता और राक्षस भी दिखाई देंगे। वहीं इस झांकी को बनाने का काम पिछले डेढ़ महीने से चल रहा है और चंदौसी शहर के मिष्ठान व्यापारी हीरालाल ने परिवार के साथ मिलकर इस झांकी को तैयार किया है। झांकी सनातन का संदेश देगी और महाशिवरात्रि पर्व की भव्यता को बढ़ाएगी। व्यापारी हीरालाल ने बताया कि झांकी में शिव के 12 ज्योतिर्लिंग के साथ नदी और भगवान शिव के गण समुद्र मंथन भी शामिल है, जो झांकी की खूबसूरती को बढ़ा रहे हैं। महाकुंभ की झलक को देख सकते हैं। इस झांकी को बनाने के लिए मिट्टी कपड़ा और भगवान शंकर के वैल-पत्ती का इस्तेमाल किया है। झांकी में महाकुंभ की झलक दिखाई देगी और सभी देवता दिखाएंगे। आपको बता दें कि महाशिवरात्रि का पर्व 26 फरवरी को मनाया जाएगा पर्व को लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी है जहां सभी मंदिरों को सजाया संवारा जा रहा है तो वही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए जा रहे हैं भगवान शिव की नगरी संभल में भोलेनाथ के भक्तों को गजब का उत्साह दिखाई दे रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े