Drishyamindia

महाशिवरात्रि पर बदायूं में सुरक्षा के कड़े इंतजाम:कछला गंगा घाट समेत सभी प्रमुख मंदिरों पर विशेष व्यवस्था, अधिकारियों की तैनाती

बदायूं में महाशिवरात्रि पर्व को शांतिपूर्वक मनाने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। डीएम निधि श्रीवास्तव ने सिटी मजिस्ट्रेट और सभी एसडीएम को कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी सौंपी है। कछला गंगा घाट पर विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। यहां पथ प्रकाश, गोताखोर और पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की गई है। कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। शिव मंदिरों और कांवड़ियों के मार्ग पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त होंगे। प्रशासन ने प्रमुख मार्गों और मंदिरों पर विशेष सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की है। किसी विवाद की स्थिति में सीओ और एसडीएम तत्काल मौके पर पहुंचेंगे। वे उच्चाधिकारियों को स्थिति से अवगत कराएंगे। त्योहार से पहले पीस कमेटी की बैठकें आयोजित की जाएंगी। विभिन्न मंदिरों पर अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है। कछला गंगा घाट पर एसडीएम सदर मोहित कुमार तैनात रहेंगे। शिव मंदिर बुर्रा पर तहसीलदार सदर रवींद्र प्रताप सिंह की ड्यूटी लगाई गई है। बिरुआबाड़ी मंदिर पर नायब तहसीलदार निरंकार सिंह तैनात होंगे। हरप्रसाद मंदिर पर नायब तहसीलदार अमित कुमार और गौरीशंकर मंदिर पर नायब तहसीलदार हेमराज सिंह बोनाल की तैनाती की गई है। नगर मजिस्ट्रेट और एसडीएम संवेदनशील स्थानों का आकलन करेंगे। वे तहसीलदार और नायब तहसीलदार की तैनाती कर उनका उत्तरदायित्व तय करेंगे। इसकी एक प्रति डीएम कार्यालय को भेजी जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े