सिद्धार्थनगर के पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन ने शुक्रवार को महाशिवरात्रि के मद्देनजर सिंहेश्वरी मंदिर का दौरा किया। उन्होंने मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसपी ने महाशिवरात्रि को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए व्यापक सुरक्षा बंदोबस्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने मंदिर के पुजारियों और व्यवस्थापकों से तैयारियों के बारे में चर्चा की। पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील की कि किसी भी आपात स्थिति में डायल 112 या स्थानीय थाने पर तुरंत सूचना दें। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट और टिप्पणियां न करने की सलाह दी।
Post Views: 7