एटा में युवाओं में रील बनाने का ऐसा जुनून छाया है कि अब वे समाज में अश्लीलता फैलाने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। शहर के जीटी रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पास महिलाओं के अश्लील कपड़े पहनकर घूमते दो युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस घटना ने लोगों को हैरान कर दिया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक सिर पर सेहरा पहने हुए है और दूसरा युवक अश्लील कपड़ों में नजर आ रहा है। दोनों युवक सड़क पर पैदल चलते हुए कैमरा देखते ही मुस्कराते हुए आगे बढ़ गए। यह घटना शाम 4 बजे की बताई जा रही है। फिलहाल, इन युवकों की पहचान नहीं हो सकी है। समाज में अश्लीलता फैलाने का आरोप रील बनाने के नाम पर इस तरह की घटनाएं शहर में अश्लीलता फैला रही हैं। लोगों का कहना है कि यह युवा पीढ़ी न केवल नैतिक मूल्यों का हनन कर रही है, बल्कि समाज पर भी नकारात्मक प्रभाव डाल रही है। पुलिस तलाश में जुटी इस मामले में सीओ सिटी अमित राय ने बताया कि घटना का वीडियो उनके संज्ञान में आया है। पुलिस ने युवकों की तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। एटा में युवाओं द्वारा स्टंट और अश्लील वीडियो बनाने की घटनाएं बढ़ रही हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन पर कड़ी निगरानी और सख्त कार्रवाई की जरूरत है, ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।