आजमगढ़ जिले की महिला आयोग की सदस्य डॉक्टर प्रियंका मौर्या के भतीजे और दो स्टाफ के ऊपर हमला करने और लूट का मामला सामने आया। इस मामले में सिधारी थाने में मुकदमा भी दर्ज कर दिया गया है। पुलिस को दिए शिकायती पत्र में डॉक्टर प्रियंका मौर्या के भतीजे प्रियांशु मौर्य ने बताया कि अपनी एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने जा रहा था। रात करीब 11:30 बजे मैरिज हॉल के गेट पर खड़ा था तभी अचानक विपरीत दिशा से एक गाड़ी में चार लोग आए। इसके साथ ही गाली गलौज और मारपीट करने लगे। इस हमले में प्रियांशु मौर्य और प्रियांशु के मौर्य रितेश को भी चोट लगी इसके साथ ही सोने की चैन भी आरोपी लूट ले गए। आरोपियों द्वारा किए गए सम्मेलन में गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई है। इस मामले में सिधारी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पुलिस मामले की जांच में जुटी है। महिला आयोग की सदस्य ने लगाई सुरक्षा की गुहार दैनिक भास्कर से बातचीत करते हुए महिला आयोग की सदस्य डॉक्टर प्रियंका मौर्या ने कहा कि जिस तरह से सुनियोजित तरीके से गाड़ी पर हमला किया गया है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मेरी लोकप्रियता के कारण यह लोग हमले किए हैं। इस संदर्भ में मेरे द्वारा जिले के पुलिस अधीक्षक से बात की गई। जिसके बाद मामले में मुकदमा दर्ज किया गया। इसके साथ ही हमारी मांग है कि हमें सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए। जिस तरह से हमला किया गया है। इससे साफ जाहिर हो सकता है कि आगे भी हमला किया जा सकता है। वहीं पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।