Drishyamindia

महिला आयोग की सदस्य ने सुनी लोगों की समस्याएं:चित्रकूट में पहुंचे फरियादी, निरीक्षण में CMS को लगाई फटकार

Advertisement

चित्रकूट के कर्वी स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में राज्य महिला आयोग की सदस्य ने जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान दोपहर 12 बजे से शुरू हुई जनसुनवाई में आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। आयोग की सदस्य ने एक-एक करके सभी शिकायतों को गंभीरता से सुना और उनके समाधान के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश महिला आयोग की सदस्य ने जनसुनवाई में महिलाओं से जुड़े मामलों पर विशेष ध्यान दिया। शिकायतों के निपटारे में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को चेतावनी दी गई, जल्द से जल्द कार्रवाई करने के लिए कहा गया। जिला अस्पताल का किया निरीक्षण जनसुनवाई के बाद आयोग की सदस्य ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में साफ-सफाई की व्यवस्था बेहद खराब मिली, जिस पर उन्होंने सीएमएस को कड़ी फटकार लगाई और व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। अधिकारी और फरियादी रहे मौजूद कार्यक्रम में जिला प्रशासन, पुलिस विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, थाना अध्यक्ष और नगर से आए फरियादी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। महिला आयोग की सदस्य ने भरोसा दिलाया कि सभी समस्याओं का जल्द समाधान किया जाएगा। यह कार्यक्रम प्रशासन और नागरिकों के बीच संवाद स्थापित करने का एक सकारात्मक प्रयास रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े